Bihar Board 11th Spot Admission 2024

By | August 13, 2024
WhatsApp WhatsApp Group WhatsApp Join Now
Telegram Telegram Group Telegram Join Now

10वीं पास छात्रों के लिए खुशखबरी है उनके लिए जो कि किसी कारण बस 11वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किए थे| या फिर आवेदन किए थे उनका नाम बिहार बोर्ड 11वीं कक्षा में नामांकन नहीं हो पाया है। Bihar Board 11th Spot Admission 2024 ऐडमिशन जिसे कि हम डायरेक्ट एडमिशन भी कहते हैं|

ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त 2024 से शुरू होगा और और यह 18 अगस्त 2024 तक चलेगा। नामांकन फार्म के लिए उन सभी छात्राओं को एक मौका मिलेगा जो कि अपना नामांकन नहीं कर पा पाए हैं।

Bihar Board 11th Spot Admission 2024 

सबसे पहले आपको बता दूं वैसे छात्र जो अपना ऑनलाइन फॉर्म आवेदन अभी तक नहीं किए हैं वैसे छात्र सबसे पहले वह BSEB OFSS Website पर अपना ऑनलाइन आवेदन भरे फिर Spot  लेटर जनरेट करके जहां Seat खाली है वहां अपना नामांकन करवा सकते हैं। 

Bihar Board 11th Spot Admission 2024 26

Bihar Board 11th Spot Admission 2024 26

12 से 18 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई होगा, स्कूल में 14 अगस्त 2024 को बोर्ड के द्वारा सूचि जारी किया जायेगा | फिर 14 से 17 तक विधार्थी एडमिशन करवा सकते है, 18 अगस्त 2024 को स्कूल के द्वारा अपडेट किया जायेगा | इसी दिन इस सत्र के लिए आवेदन बंद हो सकता है |

Bihar Board 11th Spot Admission 2024 

Post  Bihar Board 11th Spot Admission 2024
Category Admission
Class 11th
Session 2024 – 2025
Bihar Board Inter Admission  Started 
Spot Admission Merit List Release On 14th August, 2024
Admission Process On Spot Admission Merti List 14th August To 18th August, 2024
Official Website www.ofssbihar.org
Helpdesk Number 0612 – 2230009

उन छात्रों को भी मौका दिया जाएगा जो कि अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म किए थे| उनका नाम किसी मेघा सूची में चयन नहीं हुआ या चयन हुआ तो वह नामांकन नहीं ले पाए | वह सभी भी लॉगिन करके पहले Bihar Board 11th Spot Admission एडमिशन के लिए Spot Admission Letter Download करें और फिर जाकर जहां  सीट खाली है वहां नामांकन ले सकते हैं। 

बिहार बोर्ड 11वीं स्पॉट नामंकन एडमिशन फॉर्म कैसे भरें ? 

  • Spot एडमिशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ओएफएसएस बिहार के वेबसाइट पर जाएं।
  • वहां पर एडमिशन फॉर्म अप्लाई पर क्लिक करें
  • फिर सारा डिटेल्स भर के आप अपना फोटो अपलोड करें
  • सभी जानकारी  जो पूछा जा रहा है उसे एंटर करे |
  • फिर फॉर्म को सबमिट करके ऑनलाइन शुल्क ₹350 जमा करें।

Bihar Board 11th Spot Admission 2024 Updates 

शुल्क जमा करने के पश्चात आप अपना  एडमिशन स्पॉट लेटर Download कर सकते हैं और वह लेकर के जिस भी स्कूल कॉलेज में  सीट खाली है आप वहां नामांकन करवा सकते हैं।

Bihar Board 11th Spot Admission स्पॉट एडमिशन क्या होता है | 

आप सभी को यह जानना बहुत जरूरी है कि जो  किसी कारण वश Spot एडमिशन आप लेना चाह रहे हैं, वह क्या होता है। आपको बता दूं कि स्पॉट ऐडमिशन उन छात्रों के लिए मौका दिया जाता है जो कि किसी कारण बस अपना नामांकन नहीं करवाएं या फिर ऑनलाइन आवेदन ही नहीं कर पा पाए। 

स्पॉट एडमिशन में दाखिला सिर्फ उन्हीं सीटों पर दिया जाता है जो किसी को Allot नहीं किया गया है और Seat खाली रह गई है| इसके लिए किसी भी सीट अलॉटमेंट या मेरिट बोर्ड के द्वारा लिस्ट जारी नहीं किया जाता है बल्कि संसथान / स्कूल लिस्ट जारी  करता है। सीधे एप्लीकेंट आवेदन भर के Spot लेटर Generate करती है  जहां भी  VACANT SEAT रह जाती है, वहां के लिए आवेदन करके अपना नाम लिखवा सकते हैं।

आवेदन करने में क्या-क्या दस्तावेज लगेगा Required Documents for Spot Admission 

अगर आप बिहार बोर्ड के छात्र हैं तो सीधे आपको रोल कोड और रोल नंबर और जन्मतिथि डालेंगे तभी सभी डिटेल्स डालते ही सारा डिटेल्स अपने आप आ जाएगा| अगर अन्य बोर्ड के छात्र हैं तो आपको हर एक डिटेल्स आपको फिलप करना होगा | फिर फोटो आधार कार्ड मोबाइल नंबर ईमेल आईडी यह सब जानकारी आपको उपलब्ध करानी होगी।

स्पॉट एडमिशन में किसी भी स्कूल कॉलेज या संकाय का नाम सेलेक्ट करने की जरूरत नहीं होती है|  सीधे आप जहां खाली है और जिस भी संकाय में खाली है या जिस भी स्कूल में खाली है आप वहां जाकर के नामांकन ले सकते हैं। 

बिहार बोर्ड 11वीं स्पॉट ऐडमिशन आवेदन कैसे करें।

स्पॉट ऐडमिशन आवेदन करने के लिए सबसे पहले BSEBOFSS.ORG बिहार वेबसाइट पर जाएं। डायरेक्ट लिंक आप biharsarkari.in वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।

फिर आपको सभी डिटेल्स फ्लिप करके सबमिट करना है| फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी  आयेगा, ओटीपी डालने के बाद कंफर्म हो जाएगा और फिर आपको पेमेंट करना होगा पेमेंट करने के पश्चात आप अपना Bihar Board 11th Admission Spot Letter Download करके आप जहां भी नामांकन करवाना चाहते हैं आप वहां से करवा सकते हैं। 

नामांकन के समय आपको निम्न प्रकार के दस्तावेज को सबमिट करना पड़ेगा

  • मैट्रिक अंक प्रमाण पत्र की छाया प्रति
  • आधार कार्ड की छाया पड़ती
  • दो फोटो दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • एसएलसी मूल प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो।

यह सभी दस्तावेज लेकर आपको जिस भी स्कूल में Seat खाली रह गई है वहां जाकर के आप अपना एडमिशन करवा सकते हैं| वह एक-दो दिन के बाद आपको बुलाएंगे फिर आपको अपना एडमिशन कंफर्म कर करके आपको वहां का नामांकन भी जमा करना पड़ेगा।

ऊपर में अपने जाना कि बिहार बोर्ड स्पॉट एडमिशन 11वीं कक्षा में कब से होगा, नामांकन के लिए कैसे फॉर्म  भरे और कितना शुल्क लगेगा उम्मीद करता हूं कि सभी जानकारी आपको पसंद आई हो और महत्वपूर्ण भी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Bihar Board 11th Admission Form Apply Important Link 

 BSEB 11th Spot Admission 2024-26   Link 
 Form Apply New   Link Open 
 Generate Spot Letter   Login Here 
 Bihar Sarkari Website   Homepage 

BSEB 11th Spot Admission 2024 

बिहार बोर्ड 11वीं स्पॉट ऐडमिशन कब से होगा

बिहार बोर्ड 11th Spot ऐडमिशन 12 अगस्त 2024 से शुरू होगी और 18 अगस्त 2024 के बीच में Online New चलेगी।

स्पॉट ऐडमिशन आवेदन में कितना शुल्क लगेगा | 

स्पॉट ऐडमिशन आवेदन करने के लिए टोटल शुल्क 350 रुपए ही लगेंगे | 

बिहार बोर्ड एक्सपोर्ट एडमिशन 11वीं कक्षा में किस वेबसाइट पर होगा।

स्पॉट एडमिशन का ofssbihar.org वेबसाइट पर कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *