Bihar Board Inter Registration Card 2025

By | September 11, 2024
WhatsApp WhatsApp Group WhatsApp Join Now
Telegram Telegram Group Telegram Join Now

Bihar Board Inter Registration Card 2025 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्राओं का बिहार बोर्ड इंटर रजिस्ट्रेशन कार्ड 2025 जारी हो गई है । यह रजिस्ट्रेशन कार्ड सिर्फ उन्हें छात्राओं का जारी किया  जायेगा  जिन छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन का आवेदन किया था |

इस पोस्ट में आप जानेंगे !

डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को देख करके सही या नहीं है उसको अपडेट अपने स्कूल के द्वारा करवा लिया था। अब आपके मन में यह सवाल होगा कि बिहार बोर्ड इंटर रजिस्ट्रेशन कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें? या फिर कहां से मिलेगा और कब से यह डाउनलोड किया जा सकेगा।

Bihar Board 12th Registration Card 2023-25 

Bihar Board Inter Registration Card 2025

Bihar Board Inter Registration Card 2025

सबसे पहले आपको बता दूं कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बिहार बोर्ड इंटर रजिस्ट्रेशन कार्ड 11 सितम्बर 2024 को किया गया है |। यहां रजिस्ट्रेशन कार्ड स्कूल कॉलेज के द्वारा ही डाउनलोड किया जायेगा | विद्यार्थी से खुद से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी होने के बाद ही विद्यार्थियों का Inter Exam Form Fill up होगा। 

Bihar Board Inter Registration Card 2025 

bihar board inter registration card

bihar board inter registration card

Bihar Board Inter Registration Card 2025 

रजिस्ट्रेशन कार्ड में विद्यार्थी को उनका अपना यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर रजिस्ट्रेशन का साल और सभी जानकारी फोटो सहित अंकित होगा। यह रजिस्ट्रेशन पंजीयन प्रमाण पत्र 3 साल के लिए के लिए मान्य होगा।

Bihar Board Inter Registration Card 2025 Details 

Board   Bihar School Examination Board, Patna 
 Post Name   Bihar BSEB I.SC, I.A, I.Com Registration Card
 Class   12th ( Intermediate) 
 Session   2023-25 
 Registration Card Name   Original Registration Slip 
 Who Can Download   By School / college Administration 
 How Can Collect   Collect from respective School 
 Official Website   www.biharboardonline.bihar.gov.in 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा छात्रों का इंटर में इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन कार्ड जिससे कि विद्यार्थियों का हर एक रिकॉर्ड को संरक्षित करके रखा जाता है। रजिस्ट्रेशन कार्ड पर अंकित विषय में ही विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, इसके बाद वह विषय में कोई भी बदलाव नहीं कर सकते हैं।

Contained Details in Bihar Board 12th Registration Card Original 

  • Board Name 
  • Registration No
  • Students Name
  • Father’s Name
  • Mother’s Name
  • Date of Birth
  • Gender
  • Cast category
  • Subject opted by students 
  • Name of School/College 
  • School / College Code 
  • Registration Year 
  • Religion 
  • Students photo 

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट पंजीयन प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें – स्कूल के द्वारा Bihar Board Inter Registration Card 2025

  • पंजीयन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर लॉगिन करें | 
  • लोगिन करने के पश्चात – रजिस्ट्रेशन कार्ड पर क्लिक करें| 
  • फिर संकाय का चुनाव करें| 
  • विद्यार्थी की कोटि का चुनाव करें और  सर्च  पर क्लिक करें। 

सर्च पर क्लिक करते हैं उसे संकाय और कोटि के सभी विद्यार्थियों का लिस्ट शो करेगा आप सभी को सेलेक्ट करके डाउनलोड रिपोर्ट पर क्लिक करेंगे। 

डाउनलोड रिपोर्ट पर क्लिक करते ही सभी विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड हो करके पीडीएफ फॉर्मेट में save हो जाएगा।

इस रजिस्ट्रेशन कार्ड को प्रिंट करके इस पर प्रधानाचार्य का हस्ताक्षर एवं  मोहर करने के पश्चात विद्यार्थियों में वितरण किया जा सकता है। 

इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की बिहार बोर्ड इंटर रजिस्ट्रेशन कार्ड 2025 कब जारी होगा। रजिस्ट्रेशन कार्ड किस वेबसाइट से जारी होगा एवं कौन डाउनलोड कर सकता है। रजिस्ट्रेशन कार्ड में क्या-क्या जानकारी होगी एवं इसका क्या जरूरत है। 

 Login for School   Login Here 
 Inter Exam Form Apply   Details & Dates 
    

रजिस्ट्रेशन कार्ड कितने सालों के लिए मान्य होता है| 

रजिस्ट्रेशन कार्ड 3 साल के लिए मान्य होता है

बिहार बोर्ड इंटर रजिस्ट्रेशन कार्ड 2025 कब जारी होगा

बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कार्ड  11 को September 2024 को जारी किया जा सकता है।

इंटर रजिस्ट्रेशन कार्ड स्कूल से ही मिलेगा या अपने से डाउनलोड कर सकते हैं।

इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन कार्ड आप अपने स्कूल से ही ले सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *