LNMU UG Semester 2 Exam Form Apply 2024

By | August 25, 2024
WhatsApp WhatsApp Group WhatsApp Join Now
Telegram Telegram Group Telegram Join Now

LNMU UG Semester 2 Exam Form Apply 2024: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन सेमेस्टर 2 का परीक्षा फॉर्म भी ऑनलाइन करना शुरू कर दिया है। वह सभी छात्र / छात्राये जो कि सत्र 2023-27 में पढ़ाई कर रहे हैं, वह सभी अपना परीक्षा फॉर्म अपना रोल नंबर एवं मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए भर सकते हैं।

आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि एलएनएमयू ग्रेजुएशन सेमेस्टर 2 का परीक्षा फॉर्म कब से कब तक भर आएगा| परीक्षा फॉर्म भरने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे एवं परीक्षा फार्म शुल्क एवं कैसे भरा जाएगा| यह सभी जानकारी आप इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। 

कुछ टेक्निकल करने से परीक्षा फॉर्म आवेदन बंद हो गया है – फिर से शुरू किया जायेगा – जिसकी सुचना जल्द मिलेगी | 

LNMU UG Semester 2 Exam Form Apply 2024

सबसे पहले बता दू कि LNMU UG Semester 2 सेमेस्टर 2 का परीक्षा फॉर्म 21 अगस्त से लेकर के 27 अगस्त तक बिना विलंब शुल्क के साथ भरा जायेगा |उसके बाद विलंब शुल्क के साथ 28 अगस्त से लेकर के 31 अगस्त तक भर सकते हैं |

LNMU UG Semester 2 Exam Form Apply 2024

LNMU UG Semester 2 Exam Form Apply 2024

अगर परीक्षा फॉर्म में किसी भी प्रकार का त्रुटि हो गई है तो उसका सुधार 2 सितंबर से लेकर के 4 सितंबर के बीच में हो सकती है | परीक्षा शुरू होने की संभावित तिथि 10 सितंबर 2024 है। 

LNMU UG Semester 2 Exam 2023-27 Form Apply Important Dates 

 Form Apply Start   21 August 2024 
 Last Date to Fill   27 August 2024 
 Exam Form Apply with Fine   28 August 2024 
 Last Date to Fill with Late Fine   31 August 2024 
 Form Edit   02 to 04 September 2024 
 Exam Start Expecting Date   10th September 2024 

जो परीक्षा शुल्क है वह विद्यार्थी को ₹600 प्लस बैंकिंग चार्ज देना होगा | परीक्षा फॉर्म में आपको ABC Number एबीसी नंबर की भी आवश्यकता पड़ेगी | आपको वह नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक करना है। फॉर्म सबमिट करने के दौरान आपके विषय का भी चुनाव करना है और वह सभी करने के बाद आप Exam Form को सबमिट करके फिर ऑनलाइन परीक्षा शुल्क Pay कर सकते हैं | 

Name of the Article LNMU Semester 2 Exam Form 2023-27
Type of Article  University 
Who Can Apply? LNMU UG 2nd Semester Students 
Courses B.A, B.Sc and B.Com ( Honours / General )
Semester 2nd
Session 2023 – 2027
LNMU Exam Date Release ? 20 August, 2024
LNMU Semester 2 Exam Date 2023-27? 10 September 2024
Mode of Exam Form Filling Online
Online Exam Form Filling Starts From? 21th August, 2024
Last Date of Exam Form Filling  31st August, 2024
Duration of Course   04 Year 

Required Documents to fill LNMU UG 2 Exam Form 

आवेदक छात्र-छात्रा का आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
विश्वविद्यालय कारोल नंबर
मार्कशीट
पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
हस्ताक्षर इत्यादि

मिथिला यूनिवर्सिटी सेमेस्टर 2 का परीक्षा फॉर्म किस प्रकार से भरे

How to Fill LNMU UG Semester 2 Exam Form 2023-27 

परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करें

फिर अपना रोल नंबर एवं मोबाइल नंबर डालने के बाद लोगों पर क्लिक करें | 

Fill Exam Form परीक्षा फोन पर क्लिक करें

उसके बाद आप अपना एबीसी नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर जो की रोल नंबर ही है को अंकित करें। 

उसके बाद परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान विषय का चुनाव करें और सबमिट पर क्लिक करें | 

परीक्षा शुल्क ₹600 का पेमेंट ऑनलाइन के माध्यम से करना है, पेमेंट करने के बाद आप पेमेंट रिसीवड एवं परीक्षा फार्म का रिसीव डाउनलोड करके इसको अपने कॉलेज में सबमिट करें। 

उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट के माध्यम से आप मिथिला यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन सेमेस्टर 2 Session 2023-27 का परीक्षा फॉर्म भरने के बारे में पूर्ण जानकारी मिल गई होगी| जैसे की परीक्षा फॉर्म कब से कब तक भर आएगा परीक्षा शुल्क कितना है और परीक्षा फॉर्म कैसे भरे एवं क्या-क्या कागजात लगेगा।

Direct Link To Form Fill Up  Click Here  
 University More Update Click Here  
Official Website  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *