LNMU UG Spot Admission 2024

By | August 5, 2024
WhatsApp WhatsApp Group WhatsApp Join Now
Telegram Telegram Group Telegram Join Now

LNMU UG Spot Admission 2024 ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन केलिए के लिए डायरेक्ट एडमिशन यानी कि भारत एडमिशन का फॉर्म ऑनलाइन भर आएगा। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से पहले भी Spot एडमिशन ले चुकी है पर यह स्पॉट ऐडमिशन उन सभी विद्यार्थियों के लिए ही हुआ था जो की ऑनलाइन आवेदन किए हुए थे उनका किसी कारण बस मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया या अपना नामांकन नहीं करवा पाए।

अभी बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी हैं जिनका की जो ग्रेजुएट कोर्स में नामांकन नहीं हुआ है वह सभी अपना नामांकन करवाना चाहते हैं तो उन सभी के लिए मिथिला यूनिवर्सिटी फिर से ऑनलाइन आवेदन करने का एक और मौका देगी जो की एक से दो दिनों में शुरू हो जाएगी तो।

LNMU UG Spot Admission 2024 

तो आप या जरूर जानना चाह रहे होंगे कि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन कोर्स में भारत एडमिशन में नामांकन फॉर्म किस प्रकार से भरे आवेदन फॉर्म कब से भर आएगा और आवेदन फॉर्म भरने का शुल्क एवं नामांकन का पूर्ण प्रक्रिया। LNMU Website : lnmu.ac.in

Mithila University UG Spot Admission 2024 

सबसे पहले आपको आवश्यक दस्तावेज के बारे में बताता हूं मिथिला यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन में एडमिशन चाहे वह बीए बीएससी बीकॉम किसी भी कोर्स में लेना चाहते हैं जो की 4 वर्ष का है उसके लिए आपको इंटर पास का मार्कशीट और क्लच एवं आधार कार्ड एवं अन्य कई दस्तावेज लगेगा जो कि आप इसे तैयार रखें।

विश्वविघालय का नाम ललित नारायण मिथिला विश्वविघालय, दरभंगा
  पोस्ट का नाम  LNMU UG Spot Admission 2024-28
 प्रकार Admission
पाठ्यक्रम स्नातक 
स्प़ॉट एडमिशन की प्रक्रिया कब शुरु होगी? 29th July, 2024
ऑनलाइन आवेदन  करने वाले विद्यार्थियो के लिए दाखिला प्रक्रिया कब से शुरु होगी? 3rd August, 2024
दाखिला किस आधार पर होगा? पहले आओ – पहले पाओ 
 Admission का आखरी तिथि   10 अगस्त 2024 
आवेदन शुल्क
  • General/ OBC: Rs.700/-
  • SC/ ST: Rs.700/-
आधिकारीक वेबसाइट यहां पर क्लिक करें

LNMU UG BA BSC BCOM 1st Year Admission Fee 

ऑनलाइन आवेदन के लिए विद्यार्थियों को ₹700 का नामांकन शुल्क देना होगा जो की ऑनलाइन ही पे करना होगा उसके बाद आप मेरिट लिस्ट जो कि इसमें जारी नहीं किया जाएगा आपको सीधे भारत लेटर डाउनलोड कर लेना है और इसको कॉलेज में लेकर जाना है जहां भी सीट खाली है आप वहां नामांकन करवा सकते हैं।

 Application Fee  for General   700 
 Admission Application Fee for Other   700 
 Spot Admission Fee   700 

तो किस कॉलेज में आपको किस कोर्स में नामांकन लेना है इसके लिए यूनिवर्सिटी नामांकन शुरू होने से पहले ही खाली सीटों का जानकारी दे देगी आप देख करके उसके हिसाब से आप अपना आवेदन करके नामांकन करवा सकते हैं।

एलएनएमयू पार्ट 1 ग्रेजुएशन नामांकन फार्म डायरेक्ट कब से आवेदन होगा

हमने अभी तक आवेदन फॉर्म नहीं भरे हैं क्या हमारा नाम ग्रेजुएशन कोर्स में लिख पाएगा मिथिला यूनिवर्सिटी से।

उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट में आपको मिथिला यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन स्पॉट एडमिशन की पूर्ण जानकारी मिल गई होगी और अगर आप भी एडमिशन करवाना चाहते हैं तो 29 जुलाई से लेकर के 10 अगस्त के बीच में एडमिशन जरूर कर ले।

LNMU UG Spot Admission 2024 Dates 

Form Apply Start Date   03 August 2024 
 Last Date to Fill Form   10 August 2024 

LNMU UG Spot Admission Form Apply Process? 

  •  ➡ मिथिला यूनिवर्सिटी स्पॉट एडमिशन फॉर्म का आवेदन कैसे करे ?
  • सबसे पहले दिए हुए लिंक पर क्लिक करे
  • फिर Sign up पर क्लिक करे – अब पूछे हुए डिटेल्स भर कर submit पर क्लिक करे |
  • आपको एप्लीकेशन ID और पासवर्ड मैसेज के माध्यम से मिल जायेगा |
  • अब ईमेल ID और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करे |
  • अब फॉर्म भरे, इंटर का डिटेल्स डाले फिर फोटो और sign और मार्क शीट अपलोड करे |
  • अब मेजर सब्जेक्ट और अन्य सब्जेक्ट के साथ कॉलेज को सेलेक्ट करे |
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन शुल्क को सबमिट करे |
  • फॉर्म सबमिट करे और फॉर्म और स्पॉट लेटर डाउनलोड करके चुने हुए कॉलेज में जमा करे |

SPOT यूनिवर्सिटी के डायरेक्ट एडमिशन किस वेबसाइट पर आवेदन करें।

मिथिला यूनिवर्सिटी का DIRECT ऐडमिशन यूनिवर्सिटी के ऐडमिशन पोर्टल पर करें।

lnmu ug spot admission form view

lnmu ug spot admission form view

SPOT लेटर डाउनलोड करने के बाद क्या करना होगा एडमिशन के लिए

विद्यार्थियों को सबसे पहले SPOT एडमिशन जनरेट करने के बाद किस विषय में कहां SEAT खाली है यह देख ले और उसे कॉलेज में जाकर के अपना आवेदन फार्म जमा करें तब आपका नामांकन होगा।

LNMU SPOT लेटर डाउनलोड कैसे करें?

मिथिला यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन एडमिशन का SPOT एडमिशन के लिए आवेदन यूजी एंटरेंस 2024 पर करें ?

फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद आपको स्पॉट लेटर को Generate करना होगा, वही लेटर ले कर आप कॉलेज जायेंगे तो आपका एडमिशन होगा | स्पॉट लेटर डाउनलोड करने के लिए आपको लिंक उसी portal पर दिया हुआ है | 

LNMU UG Spot Admission 2024

स्पॉट एडमिशन लेटर पर एडमिशन कब तक लेना है और किस – किस दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी, यह सभी जानकारी आप देख सकते है | LNMU UG Spot Admission Letter कैसे होता है, आप निचे देख सकते है | 

मिथिला यूनिवर्सिटी से ही क्यों विधार्थी ग्रेजुएशन करना चाहते है | 

आपको बता दू की बिहार राज्य में यह एक बेस्ट यूनिवर्सिटी है, जो की पटना यूनिवर्सिटी और पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के बाद यही यूनिवर्सिटी है जो की कोर्स को समय अवधि में करवा देती है, परीक्षा सही ढंग से और सुचारु रूप से करवाती है | 

LNMU UG Spot Admission Letter download

LNMU UG Spot Admission Apply Apply Now
Login to Generate Spot Letter Login
University Website Visit
University More update Available     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *